Muzaffarpur News: हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्याधाम के महंत राजू दास ने बाबा गरीबनाथ धाम का दर्शन किया. इसके बाद वे तुर्की प्रखंड के बड़कुरवा गांव में आयोजित सतचंडी महायज्ञ व सनातन समागम में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मुजफ्फरपुर का नाम बाबा गरीबनाथ धाम व तुर्की का नाम श्रीरामनगर रखने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं की ओर से कालांतर में इस तरह का नाम रखा गया है. सनातनियों के लिए यह अपमानजनक है. जैसे अयोध्याजी का नाम फैजाबाद रख दिया था, उसे मुक्त कर अयोध्याधाम नाम किया गया.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र
महंत राजू दास ने कहा कि मुजफ्फरपुर और तुर्की के नाम में भी परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दोनों के नाम परिवर्तन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धार्मिक असहिष्णुता और कार्रवाई की मांग
हरियाणा की एक बेटी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में किए गए पोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म जगत से जुड़े कई लोग भारत में रहते हुए भी पाकिस्तान समर्थित विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. टीएमसी नेताओं, बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जैसे लोगों द्वारा रामचरितमानस और सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों पर भी कार्रवाई नहीं हुई. देश के हिंदुओं से अपील की कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध संवैधानिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर कड़ा विरोध किया जाए.
इसे भी पढ़ें: Patna News: बिहार के बच्चों के लिए 5 जून को होगा आंदोलन, जानिए क्या है मामला?