Muzaffarpur News: चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में पांच दिनों से प्रेमी के घर रखी लाश का भारी मशक्कत के बाद अंतिम संस्कार किया गया. महिला के परिजन लाश ले जाकर प्रेमी के दरवाजे पर रख दिये थे. हत्था ओपी व चकमेहसी पुलिस के साथ सीओ शशिरंजन, पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी के सामने समझौता के बाद मनीषा की सात साल की बेटी सोनाली कुमारी ने मुखाग्नि देकर प्रेमी बाबुल कुमार की जमीन में ही उसके शव को जलाया. मौके पर पहुंचे बेंगलुरु से मृत मनीषा की मां शोभा देवी ने हत्या का आवेदन देकर प्रेमी के अलावा घर के पांच लोगों को आरोपित किया है.
कई बार प्रेमी के घर आ चुकी है प्रेमिका
मामले को लेकर हत्था ओपी प्रभारी शोभित यादव ने बताया कि मृतका की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मनीषा की शादी आठ साल पहले मुजफ्फरपुर जिले के पुनस गांव में की गई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से वह अपने ससुराल में असहज थी. जिसको लेकर कई बार तनावपूर्ण माहौल भी बना. उसकी शादी के बाद प्रेमी बाबुल की भी शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ही कर दी गई. मनीषा की एक बेटी है. वहीं बाबुल की शादी के बाद एक बेटा और बेटी है. मनीषा प्रेम- प्रसंग को लेकर कई बार बाबुल के घर आ धमकी थी.
परिजनों ने प्रेमी के घरवालों पर लगाया हत्या का आरोप
गांव वालों की मानें तो कई दिनों तक बाबुल के घर में भी रही थी. इस बात को लेकर जब विरोध हुआ तो वह घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद ऐसी घटना सामने आयी है. मनीषा के परिजनों की मानें तो उसके प्रेमी के परिजनों ने हत्या कर उसके घर में लाश लटका दी. वहीं प्रेमी बाबुल के परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. अब करीब मौत के 5 दिनों बाद बुधवार को पुलिस के सामने शव का अंतिम संस्कार किया गया.