10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती बांध विस्थापितों के 7 साल का इंतजार समाप्त, घर व जमीन के मुआवजा के लिए 25 करोड़ राशि स्वीकृत

पुनर्वास व मुआवजा भुगतान के लिए टकटकी लगाये बागमती बांध विस्थापितों के लिए अच्छी खबर है. औराई व कटरा के विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान होगा. विशेष भू-अर्जन विभाग को 25 करोड़ राशि स्वीकृत की गयी है. मुआवजा के लिए जिला प्रशासन के लिए 64 करोड़ राशि का डिमांड किया गया था. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए जल्द ही तिथि तय होगी. इससे पहले दोनों प्रखंड के 42 गांव के लोगों मकान व आवासीय जमीन का मुआवजा दिया गया था. इसमें भी बड़ी संख्या में लोगों का पैसा बकाया है.

पुनर्वास व मुआवजा भुगतान के लिए टकटकी लगाये बागमती बांध विस्थापितों के लिए अच्छी खबर है. औराई व कटरा के विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान होगा. विशेष भू-अर्जन विभाग को 25 करोड़ राशि स्वीकृत की गयी है. मुआवजा के लिए जिला प्रशासन के लिए 64 करोड़ राशि का डिमांड किया गया था. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए जल्द ही तिथि तय होगी. इससे पहले दोनों प्रखंड के 42 गांव के लोगों मकान व आवासीय जमीन का मुआवजा दिया गया था. इसमें भी बड़ी संख्या में लोगों का पैसा बकाया है.

सात वर्ष से कर रहे हैं मुआवजा व पुनर्वास का इंतजार

बागमती बांध परियोजना के विस्थापित मुआवजा व पुनर्वास का इंतजार सात वर्ष से कर रहे हैं. इस दौरान विस्थापितों को बाढ़ के समय घर छोड़ कर बांध पर शरण लेनी पड़ती है. वैसे औराई व कटरा के विस्थापितों को बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है. सिर्फ बेनीपुर और कल्याणपुर के विस्थापितों को जमीन मिला है.

इन गांव को मिलेगा मुआवजा

औराई : बारा बुजुर्ग, बैजनाथपुर इमलिया, बड़ाखुर, बहुआरा, मठना उर्फ बसुआ, शिवदासपुर, चैनपुर, नयागांव, गोपालपुर विशुनपुर, कटौझा, बसंत, मथुरापुर बुजुर्ग, भरथुआ, मधुबन प्रताप, धनौर.

Also Read: भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति विवाद में राजनीति गरमायी, आमने-सामने हुए जदयू के विधायक और सांसद
इन गांवों को भी मिलेगा मुआवजा

– कटरा : पटोरी, माधोपुर, नवादा उर्फ खंगुरा, बभनगामा, जोकीखुर्द, मथुरापुर खुर्द, चैनपुर, अदामा, जनार जीवाजोर बेनीपुर उत्तरी व दक्षिणी, चहुंटा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें