9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर की बेटी भारतीय नौसेना की समुद्री टोही मिशन के लिए तैयार

Bihar News, Muzaffarpur Daughter, Indian Navy, Lieutenant Shivangi : भारतीय नौसेना की तीन महिला पायलटों का पहला जत्था डोर्नियर विमान के जरिये समुद्री टोही मिशन के लिए तैयार है. इसमें मुजफ्फरपुर की निवासी लेफ्टिनेंट शिवांगी भी हैं.

Bihar News, Muzaffarpur Daughter, Indian Navy, Lieutenant Shivangi : भारतीय नौसेना की तीन महिला पायलटों का पहला जत्था डोर्नियर विमान के जरिये समुद्री टोही मिशन के लिए तैयार है. इसमें मुजफ्फरपुर की निवासी लेफ्टिनेंट शिवांगी भी हैं.

बाकी दो महिला पायलटों में लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा दिल्ली के मालवीय नगर और लेफ्टिनेंट शुभांगी उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. रक्षा प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन महिला पायलटों को नौसेना की दक्षिणी कमान ने डोर्नियर विमान के माध्यम से कार्य (मिशन के लिए तैयार) को अंजाम देने का दायित्व सौंपा.

तीनों महिला पायलट 27वें डोर्नियर परिचालन उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से जुड़े छह पायलटों में शामिल थीं जो बृहस्पतिवार को ‘आईएनएस गरुड़’ पर आयोजित पासिंग आउट समारोह के बाद संबंधित पाठ्यक्रम में पूर्ण स्नातक हो गए। दक्षिणी नौसैन्य कमान के मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

उन्होंने पायलटों को पुरस्कृत किया जो अब सभी अभियानों के लिए डोर्नियर विमान उड़ाने में पूर्ण रूप से निपुण हैं। समुद्री टोही मिशन के लिए चयनित इन तीन महिला पायलटों में लेफ्टिनेंट शिवांगी दो दिसंबर 2019 को नौसैन्य पायलट के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला थीं. 15 दिन बाद दो अन्य महिलाएं-लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा और लेफ्टिनेंट शुभांगी भी पायलट बन गयी थीं.

Posted by : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें