23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपेन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर बना विजेता

ओपेन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर बना विजेता

मोतिहारी, आरा और छपरा बना उप विजेता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित द्वितीय राजेश बंसल ओपेन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सोमवार को बोचहां के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में सूबे के आठ जिलों से 110 युवा स्केटिंग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उद्घाटन माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्राचार्य माइकल थॉमस और अखिलेश कुमार उपस्थिति में हुआ. मुजफ्फरपुर जिला स्केटिंग संघ के महासचिव राम कलश चौरेसिया, अध्यक्ष अनु गुप्ता और उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में मेजबान मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. मोतिहारी जिले के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उपविजेता बने. वहीं, आरा और छपरा जिलों के खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया. तकनीकी पहलुओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने में रोशन कुमार, अंकित ऋषिकेश, साहिल, रहमान, पीयूष और स्पर्श ने सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर जिला स्केटिंग संघ के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ओपेन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर बना विजेता

मोतिहारी, आरा और छपरा बना उप विजेता

फोटो – दीपक – 20

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित द्वितीय राजेश बंसल ओपेन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सोमवार को बोचहां के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में सूबे के आठ जिलों से 110 युवा स्केटिंग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उद्घाटन माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्राचार्य माइकल थॉमस और अखिलेश कुमार उपस्थिति में हुआ. मुजफ्फरपुर जिला स्केटिंग संघ के महासचिव राम कलश चौरेसिया, अध्यक्ष अनु गुप्ता और उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में मेजबान मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. मोतिहारी जिले के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उपविजेता बने. वहीं, आरा और छपरा जिलों के खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया. तकनीकी पहलुओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने में रोशन कुमार, अंकित ऋषिकेश, साहिल, रहमान, पीयूष और स्पर्श ने सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर जिला स्केटिंग संघ के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel