7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : मुजफ्फरपुर में वैद्य के भाई से दारोगा ने मांगा दस हजार रुपये, आइजी ने तलब की रिपोर्ट

मोतीपुर थाने में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार फिर से विवादों में आ गए हैं. इस बार उनपर एक व्यक्ति से दस हजार रुपये मांगने और उन्हें गाली देने का आरोप लगा है. इस मामले में आइजी ने रिपोर्ट तलब की है.

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनपर एक व्यक्ति से दस हजार रुपये मांगने और उन्हें गाली देने का आरोप लगा है. पीड़ित ने आइजी को दिये गये लिखित शिकायत पर शुक्रवार को डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने मोतीपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच की.

दारोगा ने मांगे 10 हजार रुपये 

डीएसपी ने पीड़ित मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपड़ा निवासी मशहूर वैद्य ललन तिवारी व आरोपी दरोगा दोनों का बयान दर्ज किया. वे अपनी रिपोर्ट आइजी को सौंपेंगे. पीड़ित ललन तिवारी ने बताया कि उनके भाई का नाम जयमंगल तिवारी है. विगत कुछ दिनों से दारोगा अमित कुमार उनसे दस हजार रुपया मांगते थे. कहते थे कि पैसा नहीं देने पर जेल भेज देंगे.

जयमंगल तिवारी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं

जयमंगल तिवारी ने यह बात अपने भाई ललन तिवारी को बतायी. ललन तिवारी के अनुसार उन्होंने इस बाबत दारोगा से सम्पर्क किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से भी बात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जयमंगल तिवारी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.

दारोगा रुपयों की मांग करते रहे

ललन तिवारी ने बताया कि बावजूद इसके दारोगा रुपयों की मांग करते रहे. उन्होंने बताया कि वे विगत 6 जुलाई को दारोगा से मिलने दुबारा थाना गए. दरोागा उस समय अपने आवास में थे. उन्होंने जब उनके आवास पर जाकर पूछा तो दारोगा जयमंगल तिवारी को हाजिर करने की बात कही.

Also Read: बिहार में कोरोना का बढ़ता कहर, गृहिणी भी सुरक्षित नहीं, हो रहीं कोरोना पॉजिटिव
डीएसपी पश्चिमी से मोबाइल फोन पर शिकायत

मामला पूछा गया तो दारोगा ने गाली गलौज शुरू कर की. इसके बाद वे वहां से लौटकर डीएसपी पश्चिमी से मोबाइल फोन पर शिकायत की. फिर ललन तिवारी ने आइजी से लिखित रूप में इसकी शिकायत की. आइजी ने सीधे मामले की जांच डीएसपी पश्चिमी को देकर मामले में जांच रिपोर्ट तलब की. डीएसपी पश्चिमी ने मोतीपुर थाना पहुंच कर आरोपी दारोगा और पीड़ित वैद्य ललन तिवारी का बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel