प्रतिनिधि, गायघाट
थाना क्षेत्र के लोमा गांव में सियारी नदी में डूबने से मां व दो बेटियों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम नदी किनारे उमड़ पड़ा़ स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को खोज निकाला़ मृतकों की पहचान लोमा पंचायत के वार्ड-एक मुरली बांध निवासी सुशील मांझी की पत्नी आशा देवी (22) व दो पुत्री सरस्वती कुमारी (तीन) एवं राधिका कुमारी (एक वर्ष) के रूप में की गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि आशा देवी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर स्नान करने गांव के पास ही बह रही सियारी नदी में गयी थी. जब वह देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजन खोजने निकले़ इस दौरान एक बच्चे का शव पानी में उपलाता मिला. उसके बाद जब स्थानीय गोताखोर नदी की धार में तलाशी ली तो तो आशा देवी के साथ दूसरी बच्ची का शव भी बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर गायघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
आशा देवी के पति सुशील मांझी की मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है. आशा देवी और दोनों बच्चों की मौत के बाद सुशील मांझी का पूरा परिवार ही समाप्त हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हेलिपैड गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर बना था. गांव के अधिकांश लोग हेलिकॉप्टर देखने चले गये थे. महिलाओं ने बताया कि आशा देवी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर करीब तीन बजे नदी में कपड़ा धोने गयी थी. डूबने की घटना किस तरह घटी, इसका पता नहीं चल सका. बताया गया कि जहां डूबने की घटना घटी, वहां जेसीबी से मिट्टी काटी गयी थी, जिस कारण वहां गहराई अधिक थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

