प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कटारु गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में मां-बेटी जख्मी हो गयी. दोनों का इलाज पारू सीएचसी में चल रहा है. एक पक्ष के सुरेन्द्र ठाकुर ने अपने पड़ोसी सागर दास, संगीता देवी, निशा कुमारी एवं अजीत कुमार को आरोपी बनाते हुए थाने में आवेदन दिया है. कहा है कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे हम सभी अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच सभी आरोपी आकर गाली-गलौज करने लगे़ जब मेरी पत्नी ने विरोध किया, तो सभी ने मारपीट करने लगे़ यह देख मेरी पुत्री छोटी कुमारी बचाने गयी, तो आरोपी अजीत कुमार ने हंसुआ से वार कर दिया, जिससे बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी. उसका इलाज पारू सीएचसी में चल रहा है. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

