रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म आठ पर यात्री से मोबाइल झपटकर भागा शातिर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म आठ पर बुधवार को महिला यात्री का मोबाइल छीन कर शातिर बदमाश भाग निकला. घटना दोपहर के 12.15 के करीब तब हुई जब मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू ट्रेन (63341) खुलने वाली थी. मोतीपुर थाना क्षेत्र की कंचन देवी प्लेटफॉर्म पर थीं. तभी बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर कुछ यात्री दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर स्टेशन से बाहर निकलने में सफल रहा. उस समय प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के जवान मौजूद नहीं थे. इससे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बाद में महिला मेमू ट्रेन से मोतीपुर चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नहीं थे. इससे बदमाश को अपनी हरकत को अंजाम देने का मौका मिल गया.
मेमू ट्रेन में सीट पर बैठने के लिए हाथापाई
प्लेटफॉर्म 8 पर ही मोबाइल चोर के हल्ला के बीच मेमू ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई हो गयी. इससे ट्रेन के अन्य यात्री काफी परेशान हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो यात्रियों के बीच एक खाली सीट पर बैठने को लेकर पहले बहस हुई, फिर दोनों में हाथापाई होने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है