मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों से मनरेगा वॉच की महिलाओं ने चूल्हा चौका लेकर कलेक्ट्रेट कैंपस के धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरा शुरू किया. एक सप्ताह पूर्व यह धरना पदाधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ था, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर फिर इसे शुरू किया गया. इसमें मजदूरों को तुरंत काम देने, किसी मजदूर का नाम नहीं छोड़ने, 100 दिनों गिनती प्रजेंट हाजरी को गिनने, डिलिट जॉब कार्ड को एक्टिव करने, सभी पंचायतों में लंबित भुगतान करने आदि शामिल है. धरना में शर्मिला, मानदेशरी, मुन्नी, नीलम, रमेश राम, विकास आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है