29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएमपीपीवाइ के चयनित लाभुक गाड़ी खरीदने में पीछे

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना (एमएमपीएसवाइ) के चयनित लाभुक गाड़ी खरीदने में पीछे हैं. प्रदेश भर में 64 ने ही वाहन की खरीदारी की है.

पूरे बिहार में शेष लक्ष्य 3348, महज 64 ने खरीदा वाहनस्वीकृत लाभुक नहीं खरीदते गाड़ी तो प्रतीक्षा सूची से दूसरे लाभुक को मिलेगा अवसर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना (एमएमपीएसवाइ) के चयनित लाभुक गाड़ी खरीदने में पीछे हैं. प्रदेश भर में 64 ने ही वाहन की खरीदारी की है.

योजना का उद्देश्य प्रखंडों व सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करना है. इसके तहत जिले में 103 लाभुकों का चयन शेष था, जिसमें 54 आवेदन स्वीकृत हुए और उसमें से प्रथम चरण में 35 का चयन किया गया. लेकिन प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद इनके द्वारा गाड़ी की खरीद अब तक नहीं की गयी. पूरे बिहार के 38 जिलों में 3348 का लक्ष्य शेष है, जिसमें 1659 आवेदन स्वीकृत हुए. 1239 लाभुक का चयन हुआ, 1157 को चयनपत्र मिला पर 64 ने ही वाहन खरीदा और 52 ने अनुदान के लिए आवेदन किया.

इसको लेकर विभाग द्वारा उन लाभुकों को गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कमोबेश यही स्थिति उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों की है. जहां लाभुकों का चयन तो कर लिया गया, लेकिन उनके द्वारा गाड़ी की खरीद नहीं की जा रही है. इस संबंध में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि स्वीकृत लाभुकों से संपर्क कर उन्हें गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अगर वह गाड़ी खरीद नहीं करते है तो प्रतीक्षा सूची से दूसरे लाभुक को मौका दिया जायेगा.

वेबसाइट पर है पूरी जानकारी

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अत्यंत पिछड़े वर्गों, पिछड़े वर्गों व अल्पसंख्यक समुदायों को बसें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उद्यमिता को प्रोत्साहित करना. इससे प्रखंडों व सुदूर पंचायतों के निवासियों को जिला मुख्यालयों तक आसान पहुंच होगी. इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना व सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसमें लाभार्थी को अधिकतम पांच लाख रुपये का अनुदान मिलता है. योजना के तहत लाभार्थियों को बस की कुल लागत का 50% अनुदान दिया जायेगा जिसकी अधिकतम सीमा 5 लाख है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बिहार का मूल निवास होना चाहियेव उसके पास काम से कम दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. योजना के संबंध में वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है.

कहां, क्या है स्थिति

जिला : लक्ष्य : स्वीकृत लाभुक : चयनित लाभुक : खरीदे वाहन

– मुजफ्फरपुर : 103 : 54 : 35 : 35 : 0- समस्तीपुर : 132 : 151 : 46 : 46 : 1- शिवहर : 28 : 15 : 15 : 15 : 1- सीतामढ़ी : 110 : 59 : 44 : 35 : 0- सिवान : 125 : 32 : 25 : 25 : 1- वैशाली : 100 : 23 : 15 : 15 : 1- दरभंगा : 112 : 37 : 35 : 35 : 1- मधुबनी : 136 : 33 : 33 : 33 : 4- मोतिहारी : 176 : 36 : 36 : 36 : 3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel