मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रामनगर से एक युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. युवक राजमिस्त्री का काम करता था. वह शुक्रवार की रात आठ बजे घर से निकला, जो घर नहीं पहुंचा. मृतक की शिनाख्त रामनगर गांव के नीतीश कुमार (24) के रूप में हुई है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ मृतक के भाई मुकेश कुमार ने प्राथमिकी के लिए सिवाइपट्टी थाने को आवेदन दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

