वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 13 सितंबर को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक पदाधिकारियों (मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी स्तर तक) के साथ बैठक एडीआर भवन में की गयी. प्रधान जिला सत्र जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता सिंह के निर्देशानुसार इसका आयोजन किया गया. इसमें मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी उपस्थित थीं. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत व्यापक चर्चा की गयी और आगे की रणनीति तैयार की गयी. इसमें सचिव ने अधिक से अधिक वादों के समाधान पर अभी से तैयारी में लग जाने के लिए कहा. सभी न्यायिक पदाधिकारियों को उपयुक्त वादों को चिह्नीकरण करने, समय से नोटिस निर्गत करने व नोटिस का ससमय तामिला सुनिश्चित कराने को कहा गया. सभी न्यायिक पदाधिकरियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोर्ट में प्रि-सीटिंग कराकर पक्षकारों को सुलह हेतु प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है