मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय की ओर से 7 वर्षों बाद वाणी पत्रिका का प्रकाशन होगा. इस संबंध में शिक्षकों के साथ प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर ने बैठक की. कहा कि इस पत्रिका में छात्रों को भी अपना आलेख छापने का मौका मिलेगा. प्राचार्य की अध्यक्षता में संपादकीय मंडल की बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गयी. कॉलेज की स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने पर हीरक जयंती समारोह के मौके पर इस वाणी पत्रिका का विमोचन होगा. इसके साथ ही पत्रिका को अगली बार आइएसबीए नंबर के साथ निकाला जायेगा. बताया कि हीरक जयंती समारोह दिसंबर में प्रस्तावित है. 2017 के बाद अबतक ””वाणी पत्रिका”” नहीं निकल सकी है. इस पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री हैं. बताया कि पत्रिका के लिए राज्यपाल, वीसी, मंत्री, सांसद व विधायक के शुभकामना संदेश आ गये हैं. बैठक में पत्रिका के संपादक प्रो रजनी रंजन, डॉ उपेंद्र प्रसाद सहित संपादक मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

