प्रेमांशु शेखर/मुजफ्फरपुर/बिहार: मुजफ्फरपुर-मोतिहारी NH-28 पर मोतीपुर के पास नरियार में शनिवार को LGP गैस का टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इसके बाद गाड़ी पलट गई. गैस लीक होने की संभावना को देखते हुए आनन-फानन में दो किलोमीटर के एरिया में ट्रैफिक बंद करना पड़ा.
गांव की सड़कों से गुजरे राहगीर
पुलिस की तैनाती कर पूरे एरिया को सील कर दिया गया. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया. गैस टैंकर को वापस क्रेन की मदद से उठाया गया है. छोटे वाहन का परिचालन स्थानीय लोगों की मदद से गांव की सड़कों से कराया गया. इस वजह से किसी प्रकार का कोई भीषण जाम की समस्या नहीं हुई.
कोहरा बना कारण
बताया जाता है कि टैंकर मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जा रही थी. कोहरे में दिखाई नहीं देने के के कारण LPG का ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसके बाद पलट गया. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से हटा दिया गया है और ट्रैफिक दोबारा से शुरू हो गया है.
Also read: बुलडोजर देखते ही बाजार में आया तूफान! दुकानदार समेटने लगे अपना सामान

