मड़वन : करजा चौक के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान तीन कारोबारी को भी धर दबोचा. लग्जरी कार को भी जब्त किया गया. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि धंधेबाज लग्जरी गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने करजा थाना के समीप घेराबंदी की. मगर गाड़ी चालक वहां से भाग निकला. इसके बाद करजा पुलिस ने दोनों तरफ से घेराबंदी कर करजा चौक के समीप गाड़ी सहित एक धंधेबाज को पकड़ लिया गया. वहीं भाग रहे दो धंधेबाजों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि एक लग्जरी गाड़ी जब्त किया गया है़ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है़ वहीं गाड़ी से शराब बरामद की गयी है, जिसकी गिनती की जा रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ के बाद एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

