Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित भिखनपुरा गली नंबर 19 में सोमवार को लॉ की छात्रा तुलसी कुमारी (23) का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत पताही गांव की रहने वाली थी. छात्रा हाल ही में रिटायर्ड कैप्टन रामएकबाल सिंह के मकान में किराये पर रहने आई थी.
मोबाइल पर ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा, फिर आत्महत्या
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा का मोतीझील निवासी एक युवक से पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. रविवार की शाम दोनों में झगड़ा हुआ था. लड़का रात में आलू-प्याज लेकर आया, लेकिन विवाद गहराता चला गया. सोमवार की सुबह जब सहेलियों ने तुलसी को कॉलेज चलने को कहा, तो उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर मना कर दिया.
दरवाजा तोड़कर देखा गया शव
लॉ की अन्य छात्राएं मनीषा और काजल जब कॉलेज से लौटकर आईं तो तुलसी के कमरे का दरवाजा बंद था. आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मकान के अन्य किरायेदारों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नज़ारा देखकर सभी सन्न रह गए. तुलसी का शव दुपट्टे से लटका हुआ था, एक पैर कमरे के भीतर और दूसरा बाहर था.
FSL टीम ने जुटाए सबूत, मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार, अपर थानेदार राजीव कुमार और FSL टीम मौके पर पहुंची. वैज्ञानिकों ने कमरे से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसका स्क्रीन लॉक है. मकान मालिक द्वारा प्रेमी युवक का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है.
छह बहनों में थी सबसे छोटी, अकेले कर रही थी पढ़ाई
तुलसी गरीब परिवार से थी और खुद के दम पर लॉ की पढ़ाई कर रही थी. पिता इंदल मंडल गांव में पंक्चर की दुकान चलाते हैं. वह छह बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ाई में होनहार बताई जाती थी. परिजन को बेलसंड थाना के माध्यम से घटना की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़े: कौन है बिहार का कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी? जिसके घर से STF ने बरामद की AK-47 और हैंड ग्रेनेड
पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल प्रेम प्रसंग के कारण तनाव में आकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.