मीनापुर. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव मंगलवार की शाम रामकृष्ण उच्च विद्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंच कर बापू की प्रतिमा को दूध से धोया. उसके बाद जल से अभिषेक किया. उसके बाद महात्मा गॉंधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तेजप्रताप यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती रही है. यहां पर महापुरुषों का अपमान बिलकुल बर्दाश्त लायक नहीं है. महान व पवित्र आत्मा के साथ ऐसा करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. राष्ट्रपिता की प्रतिमा के अपमान करने वालों पर मुकदमा चलना चाहिए. तेजप्रताप के पहुंचने की खबर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपाई झंडा, गमछा व टोपी लगा दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

