माधव-11 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ कैंप, झपहां की प्रातः सभा में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. संभागीय स्तर पर प्रतिभागी छात्रों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. बताया गया कि इस वर्ष संभागीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां ने सात स्वर्ण पदक, 11 रजत व आठ कांस्य पदक जीते कर रिकॉर्ड दर्ज किया. इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय झपहां के पांच छात्र – छात्राएं केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेल – कूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं. इनमें शतरंज में साक्षी कक्षा नवीं अ, दिव्यांशु कुमार दसवीं अ, रस्सी कूद में सलोनी कुमारी दसवीं ब, कबड्डी में प्रभात कुमार दसवीं ब, तैराकी में प्रांजल प्रियदर्शी नवीं अ के नाम शुमार है. संभागीय विजेता व प्रतिभागी छात्रों को पदक , प्रमाणपत्र प्रदान करने के बाद प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी. शेष प्रतिभागी छात्रों को आगामी प्रतियोगिताओ में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय में अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है 24 मेडल और पांच बच्चे का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है. मौके पर विद्यालय के खेल प्रभारी प्रकाश गुप्ता, खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

