डी-15
मुजफ्फरपुर.
16-20 मई तक काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप होगी. इसके लिए रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स के छह खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है. ट्रायल में रास वर्ल्ड के द्वारा संचालित विभिन्न क्लबों व स्कूलों के 60 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. फेडरेशन के चेयरपर्सन शिहान राहुल श्रीवास्तव, सचिव शिल्पी सोनम, कोच सूरज पंडित व उपासना आनंद के देखरेख में ट्रायल हुआ.ये हैं चयनित खिलाड़ी
परिधि प्रिया : कैडेट-55 किग्रा
अंकित सिन्हा : सब जूनियर-40 किग्राआकाश राजा: सब जूनियर- 30 किग्रा
वंश कुमार : सब जूनियर-45 किग्रासौरभ कुमार: कैडेट- 50 किग्रा
नितिन कुमार: यूथ- 65 किग्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

