13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या उत्थान : 14 तक आवेदन, नोटिस के बाद भी उमड़ी छात्राएं

Kanya Utthan: Application till 14th,

कॉलेजों में आवेदन जमा करने का नोटिस विवि ने किया था जारी छात्राओं व अभिभावकों को लौटाया, दिनभर मुख्यालय पहुंचती रहीं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर डॉक्यूमेंट जमा करने की प्रक्रिया पर रोक है. इस संबंध में बुधवार को ही कॉलेजों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में छात्राएं विवि पहुंचीं. सुबह से लेकर दोपहर बाद तक अभिभावक व छात्राएं आते रहे. उन्हें यह कहते हुए लौटाया कि अब वे कॉलेज में ही आवेदन जमा करें. छात्राएं पांच सितंबर तक ही आवेदन की प्रक्रिया होने से परेशान थी. उन्हें बताया कि विभाग ने आवेदन की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी है. ऐसे में वे परेशान नहीं हों. संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट्स जमा करें. बड़ी संख्या में छात्राओं ने बताया कि उनकी जन्मतिथि, पिता व खुद के नाम में गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं कर पा रही हैं. विवि ने बताया कि छात्रा के नाम में सुधार का विकल्प फिलहाल पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे कॉलेज जिन्हें संबंधित सत्र में मान्यता ही नहीं थी और उन्होंने भी छात्राओं का नामांकन ले लिया था. उन कॉलेज की छात्राएं भी कागजात लेकर पहुंचीं. कहा कि यदि कॉलेज को मान्यता नहीं थी तो उनकी डिग्री वैध कैसे होगी. एक ओर डिग्री वैध है और योजना का लाभ देने में उन्हें यह कहकर रोक दिया गया है कि कॉलेज की मान्यता नहीं है. छात्राएं बार-बार डीएसडब्ल्यू कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं. इस कारण वहां कार्य प्रभावित हो रहा था.

सोमवार से विवि में काम

बीआरएबीयू और सभी काॅलेज अगले तीन दिन बंद रहेंगे. शुक्रवार व शनिवार को अवकाश है. वहीं इसके अगले दिन रविवार है. ऐसे में अब सोमवार से ही कॉलेजों में कामकाज होगा. इसको देखते हुए परीक्षा विभाग में भी छात्राओं की भारी भीड़ थी. अंकपत्र व अन्य कागजात लेने के लिए छात्राएं दोपहर तक विवि में ही ठहरी हुई थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel