लक्ष्मीपुर अरार गांव में 11 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर अरार गांव में बुधवार को 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर समाधि बाबा के नेतृत्व में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल से 551 कन्याएं सहित सैकड़ों श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए गंडक नदी के तट रेवा घाट पहुंचे. वहां यज्ञाचार्य शशि रंजन पांडेय ने गंगा पूजन के बाद जलबोझी करायी. इसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था जयकारा लगाते हुए रेवा, अम्बारा, बखरा होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां यज्ञ का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य यजमान सुजीत कुमार, विनोद कुमार, नरेंद्र चौधरी, रौशन ठाकुर आदि ने बताया कि 28 मई से सात जून तक 11 दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन होगा. वहीं, वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा. मौके पर दिलीप भगत, रामपुकार भगत राजेश कुमार, मुकुंद कुमार, मुन्ना महतो सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है