प्रीमियम ट्रेन का समय पर परिचालन नहीं, इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने समय से चल रही
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जोगबनी से दानापुर के बीच शुरू की गई प्रीमियम ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस (26301/02), लगातार देरी से चलने के कारण यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. रेलवे द्वारा शुरू की गई इस ट्रेन का समय पर परिचालन न होने से यात्रियों में रोष है और वे लगातार शिकायतें कर रहे हैं. इसके विपरीत, पहले से चल रही 13211/12 जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग अपने निर्धारित समय पर चल रही है. रेलवे रिकॉर्ड के अनुसार, रविवार को भी वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 2.30 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. दो दिन पहले भी यह ट्रेन लगभग तीन घंटे लेट थी. बीते तीन दिनों में रोहित वत्स, लक्की सिंह, रजनीश कुमार, आशु दीप, अविनाश कुमार झा जैसे यात्रियों ने प्रीमियम टैरिफ चुकाकर लगातार देरी पर नाराजगी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

