मुजफ्फरपुर.
राज्य सूचना आयोग के विभिन्न वाद में अपीलार्थी को विलंब से वांछित सूचना देने के मामले में डीएम संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. इसमें लोक सूचना पदाधिकारी सह एडीएम राजस्व, एडीएम आपदा, जिला कोषागार पदाधिकारी, काराधीक्षक शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, एसडी स्थापन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसडीसी राजस्व अभिलेखागार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एसडीसी सामान्य प्रशाखा, जिला नजारत एसडीसी, डीटीओ, डीपीओ आइसीडीएस, नोडल पदाधिकारी आम जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें डीएम ने विभाग के पदाधिकारियों को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. डीएम ने यह कार्रवाई राज्य सूचना आयोग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में दी. आयोग से जारी पत्र में बताया कि विभिन्न वाद में सूचना देरी से दी, जो कि खेद का विषय है. इस संबंध में आयोग ने निर्देश दिया कि आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने में विलंब के कारण संबंधित लोक सूचना पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. आयोग के इसी पत्र के आलोक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है