:: एनएच 57 पर बड़ी कार्रवाई: दो ट्रक और एक ऑटो जब्त, पुलिस ने वर्षों पुराने सिंडिकेट का किया पर्दाफाश प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के ममरखा चौक स्थित लाइन होटल पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से गैस कटिंग करते हुए होटल मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडरों से भरे दो ट्रक और एक मालवाहक ऑटो को भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि यह अवैध कारोबार वर्षों से पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था, और नए थानाध्यक्ष के प्रभार संभालने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसने एनएच 57 के लाइन होटल संचालकों में हड़कंप मचा दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाइन होटल संचालक सुजीत कुमार (करनपुर उत्तरी), ओमप्रकाश कुमार (चकिया, मोतिहारी) और मनीष साह (बाजपट्टी, सीतामढ़ी) के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसआई राजकिशोर चौधरी के बयान के अनुसार, सोमवार की रात गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि एसके लाइन होटल पर अवैध तरीके से भरे सिलेंडर से गैस निकालकर खाली सिलेंडरों में भरा जा रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो कुछ लोग भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस को मौके से खाली सिलेंडर, गैस पलटने वाला उपकरण और अन्य सामान भी मिला. दोनों ट्रकों में कुल 665 सिलेंडर थे, जिनमें से 11 सिलेंडरों के सील टूटे हुए थे. वहीं, ऑटो में 14 घरेलू सिलेंडर भरे थे. थानाध्यक्ष श्रीकान्त चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को अवैध तरीके से गैस कटिंग करते पकड़ा गया है. सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच में पता चला कि इस धंधे में ट्रक चालक और होटल मालिक की मिलीभगत होती थी. चालक अपना खर्च निकालने के लिए भरे सिलेंडर से कुछ गैस निकालकर खाली सिलेंडर में बेचते थे. इसके लिए वे गर्म पानी का इस्तेमाल करके सील को हटाते थे और बाद में फिर से बंद कर देते थे, जिससे किसी को शक न हो. पुलिस अब इस पूरे सिंडिकेट का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

