औराई. साइबर फ्रॉड गिरोह के सरगनाओं की नजर अब थाने में दी जाने वाली ऑनलाइन प्राथमिकी पर है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बसुआ गांव निवासी मो. जाहिद ठग गिरोह के झांसे में आकर 2600 रुपये फ्रॉड को दे दिया. पीड़ित ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी़ इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद मोबाइल नंबर 9516264563 से कॉल आया कि औराई थाने से एसपी बोल रहा हूं, जल्दी से 3100 रुपये फोन पे पर भेजो़ आधा घंटा के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी. पीड़ित ने जल्दबाजी में फोन पर 31 की जगह 2600 रुपये भेज दिये़ एक घंटे तक जब कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचे, तो वे संबंधित आइओ से बात की़ आइओ ने बताया कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन पर मुद्दई का मोबाइल नंबर लिखा रहता है. ठगे जाने के बाद मो. जाहिद ने साइबर थाने में इ-मेल द्वारा आवेदन किया है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही लोगों से अपील की कि किसी फ्रॉड के झांसे नहीं आएं और किसी को ऑनलाइन पैसा भेजे़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

