विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में अधिकारियों ने सुनीं छात्र-छात्राओं की समस्याएं
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. बेतिया, सीतामढ़ी, वैशाली समेत अन्य जगहों से पहुंचे विद्यार्थियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. छात्रों ने बताया कि कई बार विश्वविद्यालय में आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. छात्र नवीन कुमार ने बताया कि उसने नौ वर्ष पूर्व स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन प्रथम वर्ष का अंक नहीं चढ़ने के कारण अबतक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि शीघ्र परिणाम जारी हो जाएगा. जेएल काॅलेज हाजीपुर की सत्र 2021-24 की छात्रा मीसा भारती ने भी पेंडिंग रिजल्ट की शिकायत की. कहा कि इससे पूर्व भी उसने आवेदन दिया था, लेकिन अबतक परिणाम जारी नहीं हो सका. छात्रा को बताया गया कि एक ही सत्र में दाे परीक्षा उत्तीर्ण हाेने के कारण रिजल्ट पेंडिंग है. उसका मामला परीक्षा बाेर्ड में रखा जाएगा. स्वीकृति मिलने पर ही उसका परिणाम जारी किया जाएगा. छात्र संवाद में कुलानुशासक प्राे.बीएस राय, डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह व डाॅ अमर बहादुर शुक्ला माैजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

