12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश हुई तो कमरे में नहीं, कॉरिडोर में सोते हैं

बारिश हुई तो कमरे में नहीं, कॉरिडोर में सोते हैं

-श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय के हॉस्टल का ये हाल -छात्रों ने हॉस्टल की शिकायत की, टीम ने लिया जायजा -प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक में समस्याओं पर की गयी चर्चा मुजफ्फरपुर. छात्रों द्वारा हॉस्टल की शिकायत के बाद श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई. इसके बाद टीम ने सभी हॉस्टल का निरीक्षण किया. टीम ने देखा कि गर्ल्स हॉस्टल का स्थिति खराब हो चुकी है. गंदगी से लेकर गेट तक टूटा मिला. ब्वॉयज हॉस्टल से ज्यादा खराब गर्ल्स हॉस्टल की स्थिति है. गर्ल्स हॉस्टल में खिड़की के रास्ते से पेड़-पौधे उग आये हैं. न्यू गर्ल्स हॉस्टल का गेट तक टूटा हुआ है. ब्वॉयज हॉस्टल में जंगल भी उग आया है. गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल का शौचालय भी गंदा दिखा. हॉस्टल के मेस में भी गंदगी दिखी. टीम के लोगों के अनुसार ब्वॉयज हॉस्टल से भी काफी खराब स्थिति में गर्ल्स हॉस्टल है. छात्राओं ने टीम से कहा कि बारिश के मौसम में छत टपकती है. उस स्थिति में कॉरिडोर या फिर दूसरे सहपाठी बेड पर सोते हैं. शौचालय में गंदगी इतनी है कि इन्फेक्शन का डर लगा रहता है. निरीक्षण के दौरान डॉ. रविन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. विश्व ज्योति, डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. एसके पाठक, डॉ. नीरा आदि मौजूद थी. प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा रानी सिन्हा ने कहा कि छात्रों की शिकायत के बाद मरम्मती को लेकर बीएमआईसीएल को भेजा गया था. इसके आलोक में टीम ने आकर निरीक्षण किया. जल्द ही हॉस्टल की समस्या को दूर करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें