26 से आयुष्मान कार्ड के विशेष अभियान की समीक्षा की
मुजफ्फरपुर.
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलने वाले स्पेशल ड्राइव के सफल एवं सुचारु संपादन हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्तरीय अधिकारियों व वीसी के माध्यम से प्रखंड बीडीओ के साथ बैठक की. उन्होंने प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रखंडवार की गई तैयारी के बारे में फीडबैक प्राप्त किया व आवश्यक निर्देश दिया.विकास मित्रों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में डोर टू डोर भ्रमण कर छूटे हुए परिवारों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीडब्लुसी, वीएलइ को स्कूल में बैठने व बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे स्कूलों की सूची जारी करने का निर्देश दिया गया जहां आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.डीलर भी बनाएंगे उपभोक्ताओं के कार्ड
कार्यपालक सहायक, पंचायत में बैठेंगे व आयुष्मान कार्ड बनायेंगे. डीलर को भी अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को भी अपना अपना आयुष्मान कार्ड निकटवर्ती केंद्र पर बनवा लेने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी बीडीओ व प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड अंतर्गत केंद्रों का भ्रमण करने व टारगेट पूरा करने का टास्क दिया है. इस कार्य की प्रतिदिन रिपोर्टिंग व मॉनिटरिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है