फोटो-दीपक अंतर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ गिविंग डे पर किया गया आयोजन 100 से ज्यादा जगहों पर मनाया गया यह दिवस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 17 मई को अंतर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, आरडीएस कॉलेज, भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि पंकज कुमार रहे. वे जीडी मदर स्कूल के निदेशक हैं. आरडीएस कॉलेज के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ रवि शंकर कुमार, शादमा आदिब प्राचार्या उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर मौजूद रहे. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ियों व बच्चों के बीच इसके विचारों से अवगत कराया गया. साथ ही खेल सामग्री व पुस्तक बांटी गयी. मुजफ्फरपुर जिला संयोजक करुणेश कुमार ने बताया कि 17 मई को बिहार में 100 से अधिक जगहों पर आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया. खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु बास्केटबॉल से रणप्रताप जायसवाल व कल्पना सिंह, कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार, वॉलीबॉल से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम कुमार को टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त संयोजक रणप्रताप जयसवाल, समाजसेवी संजीव शर्मा, वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, कल्पना सिंह, अभिषेक, दिलमोहन झा, मधुकुंज, शुभांशु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है