11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार 11 दिनों का होगा नवरात्र, हाथी पर होगा मां दुर्गा का आगमन

इस बार 11 दिनों का होगा नवरात्र, हाथी पर होगा मां दुर्गा का आगमन

चतुर्थी तिथि दो दिन होने के कारण 11 दिनों का हुआ नवरात्र कलश स्थापना का सुबह 11.41 से दोपहर 12.25 तक अभिजीत मुहूर्त उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक मां का दरबार सजेगा. नवरात्र की चतुर्थी तिथि दो दिन होने के कारण नवरात्र दस दिनों की बजाये 11 दिनों का होगा. नवरात्र में दस दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और विशेष उपासना की जायेगी. ज्योतिष पं. प्रभात मिश्र ने बताया कि हर बार माता के आगमन और प्रस्थान का वाहन अलग होता है , जो कई संकेत देता है. इस बार मां का आगमन 22 सितंबर सोमवार को हाथी पर हो रहा है. यह शुभ वृष्टि का कारक है. प्रस्थान डोली पर होगी. पंडित विवेक तिवारी के अनुसार कलश स्थापना अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरंभ होती है, इस बार घट स्थापना 22 सितंबर को ब्रह्ममुहूर्त से लेकर सूर्यास्त से पूर्व कर सकते हैं. वही अभिजित मुहूर्त सुबह 11.41 से दोपहर 12.25 तक का है. कलश स्थापना के लिए विशेष मुहूर्त 41 मिनट मिलेगा. इस दिन उत्तराफाल्गुनी और नक्षत्र का योग बना रहा है. शास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दस दिनों के दौरान मां के नौ स्वरूपों की होगी. शारदीय नवरात्रि में जातक आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति के संचय के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन और योग-साधना करते हैं. दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, बनने लगे भव्य पंडाल शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. सार्वजनिक पूजन स्थलों पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस बार कई जगहों पर मां दुर्गा की चलंत प्रतिमा स्थापित की जा रही है तो कहीं मां का भव्य दरबार बनाया जा रहा है. विभिन्न पूजन समितियां पंडाल निर्माण के साथ तीन दिनों तक मां की पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में जुटे हुए हैं. हरिसभा स्कूल में बंगाली समुदाय की ओर से पूजन की 124 साल पुरानी परंपरा है. यहां पं.बंगाल के मूर्तिकार झंटू पाल ने मां की मूर्ति बना ली है. अब साज-सज्जा की जा रही है. यहां मां की पूजा के समय ढाक बजाने के लिये भी पं.बंगाल से कलाकार आयेंंगे. यहां बांग्ला विधि से मां की पूजा की जायेगी. सप्तमी से नवमी तक मां की महाआरती के बाद महाभोग का प्रसाद वितरित किया जायेगा. शहर में पंकज मार्केट, बनारस बैंक चौक, मालीघाट, बीएमपी छह, माड़ीपुर, लेनिन चौक, ब्रह्मपुरा, मोतीझील, कल्याणी, अघोरिया बाजार, रामदयालु सहित कई जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा की जायेगी. पूजन समितियां साझा करे पूजा की जानकारी शहर से गांव तक भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कई भव्य पंडाल बन रहा है तो कहीं मां की चलंत प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस काम में पूजा समितियां तन-मन से जुटी हुई है. समिति से जुड़े लोग यदि सार्वजनिक पूजा का इतिहास, पूजन की परंपरा और इस बार की जा रही पूजा की जानकारी साझा करेंगे तो उसे अखबार में प्रकाशित किया जायेगा. कोई पूजा समिति यदि अपनी पूजा के बारे में जानकारी देना चाहता हो तो वह 7004200889 पर व्हाट्स्एप करे, उसे अखबार में जगह दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel