उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्तव्य पथ पर शहीद हुए सीआइडी इंस्पेक्टर स्वर्गीय धर्मदेव प्रसाद सिंह की 59वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 26 नवंबर, 1966 को वे अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो गये थे. यह श्रद्धांजलि सभा रेड क्रॉस के प्रदेश उपाध्यक्ष उनके सुपुत्र उदय शंकर प्रसाद सिंह के निजी आवास पर आयोजित की गई. सभा का आरंभ दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों ने बिहार पुलिस में स्वर्गीय धर्मदेव प्रसाद सिंह के अविस्मरणीय योगदान, उत्कृष्ट सेवाभाव, और सादगीपूर्ण जीवन को श्रद्धापूर्वक याद किया. वक्ताओं ने कहा कि उनका बलिदान आज भी पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत है. श्रद्धांजलि सभा में शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया. इनमें क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृतिका मृणालिनी, प्रगतिशील सीनियर सिटीजन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रगतिशील सीनियर सिटीजन के सचिव विमल किशोर उप्पल, और भूतपूर्व आईएएस अधिकारी श्री विशुन्देव प्रसाद सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे. इनके अलावा हरिराम मिश्रा, प्रो. अरुण कुमार सिंह, रंगीश ठाकुर, समाजसेवी ब्रजभूषण चौधरी उर्फ मुन्ना जी, संजय कुमार, रवि भूषण शर्मा, हरे किशुन, ब्रजेश कुणाल और सतीश सिंह सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित थे. उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी पुण्य स्मृति को नमन किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

