उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विभिन्न सामाजिक संगठन के नेताओ ने जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहू को राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर खुशी जाहिर की है. वैश्य समन्वय समिति के संयोजक देवी लाल ने कहा कि आजकल राजनीतिक पार्टी आबादी के हिसाब से वैश्य समाज को लोकसभा या विधान सभा मे प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं देकर अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार रही है. पटेल हितकारिणी संघ के संयोजक शिशिर कुमार नीरज ने कहा कि समाज को उपेक्षित रखकर कोई भी राजनीतिक पार्टी आगे नही बढ़ सकती है. बधाई देने वालो मे अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश प्रसाद अग्रहरि, तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, रौनियार वैश्य समाज के अध्यक्ष देवानंद प्रसाद, कलवार ब्याहुत वैश्य सभा के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद चौधरी, वैश्य साहू महसभा के अध्यक्ष दिलीप कुमार, केसरी वैश्य समाज के अध्यक्ष राजू केसरी, कानू महासभा के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह, विद्यासागर साहू व नागेंद्र प्रसाद साहू शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

