13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज आ सकता है स्नातक तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट

आज आ सकता है स्नातक तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट

48 हजार से अधिक छात्र अच्छी श्रेणी में हुए पास

अप्रैल में हुई थी परीक्षा, बड़ी तादाद में छात्रों ने ओएमआर भरने में कर दी गड़बड़ी

कॉलेजों की ओर से इंटरनल व प्रैक्टिकल का अंक भेजने में भी हुआ विलंब 1.10 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल, 40 हजार का रिजल्ट अच्छा व 15 सौ से अधिक एक्सीलेंट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 23-27 के तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार कर लिया है. गुरुवार को इसे जारी किया जा सकता है. विवि के पोर्टल पर रिजल्ट अपलाेड होगा. विद्यार्थी रोल नंबर से वहां इसे देख सकते हैं. विवि का कहना है कि पूरी कोशिश है कि पेंडिंग नहीं हो. बड़ी तादाद में छात्रों ने ओएमआर पर रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में गलती की थी. इसे ठीक करने में समय लगा है. इस परीक्षा में 1.10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 48 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा की श्रेणी में है. 40 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम अच्छा और करीब 15 सौ छात्रों का परिणाम एक्सीलेंट श्रेणी में है. छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रमोटेड हुए हैं. वहीं, लगभग पांच हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि फाइल बढ़ाई है. वीसी से अनुमति मिलते ही परिणाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. जिनका परिणाम पेंडिंग है. वे अपने कॉलेज के माध्यम से विवि में आवेदन भेज सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परिणाम जारी करने से पूर्व समीक्षा की है. पूरी कोशिश है कि जिनका परिणाम सुधारा जा सकता था, उसे ठीक कर इसके बाद परिणाम जारी किया जा रहा है.

चार महीने से हो रही प्रतीक्षा

तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में ली गयी थी. ऐसे में चार महीने से विद्यार्थी रिजल्ट के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. कई कॉलेजों ने इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी विवि को उपलब्ध नहीं कराया था. कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद उनकी ओर से अंक भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel