:: अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय में दिनभर छात्राओं की लगी रही भीड़
:: बड़ा-छोटा लेटर का अंतर होने पर भी नहीं खुलता है आवेदन फॉर्म
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही है. प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच रही हैं. गुरुवार को सुबह से दोपहर तक अध्यक्ष छात्र कल्याण के कार्यालय में छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ लगी रही. उनका आवेदन लिया गया है. छात्राओं ने बताया कि उनका नाम सूची में शामिल है. रजिस्ट्रेशन नंबर भी सही है. अंकपत्र से लेकर एडमिट कार्ड तक पर वही दर्ज है. इसके बाद भी आवेदन करने के समय लिख रहा है कि रजिस्ट्रेशन गलत है. कई छात्राएं बेतिया और नरकटियागंज से आयी थी. उनसे आधार कार्ड, अंकपत्र और रजिस्ट्रेशन की कॉपी ली गयी. कहा गया कि दो दिनों में उनकी समस्या दूर हो जाएगी. पोर्टल पर जिन छात्राओं का डेटा अपलोड है. उनमें से भी कई छात्राएं आवेदन नहीं कर पा रही हैं. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि पोर्टल धीमा कार्य कर रहा है. अत्यधिक लोड है. अधिकतर छात्राओं का आवेदन एक बार में पूरा नहीं हो पा रहा है. 2018-21, 2019-22, 2020-23 और 2021-24 की 200 से अधिक छात्राओं ने पिता के नाम में अशुद्धि बताने के कारण आवेदन नहीं कर पाने की शिकायत की. उन्होंने अपना कागजात विभाग में जमा कराया है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि जिनके नाम में या पिता के नाम में अशुद्धि है. उसे आवेदन के आधार पर ठीक किया जा रहा है. इसके बाद छात्राएं आवेदन कर पाएंगी. कैपिटल या स्मॉल लेटर में दर्ज हो और अभी उसमें थोड़ा भी परिवर्तन हो तो फॉर्म नहीं खुलेगा. आवेदन में उसी प्रकार विवरण देना है जैसा एडमिट कार्ड और अंकपत्र में दर्ज हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

