वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कलमबाग चौक स्थित एक होटल के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ कि अहम आम सभा कि बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ विमोहन के सहमति पर उपाध्यक्ष कुमार अभिमन्यु ”परिमल” ने किया. जिसमें संघ के 64 आजीवन सदस्यों ने भाग लिया. सचिव राजीव रंजन ने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान संघ द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण और संघ का लेखा-जोखा जोकि पिछले आमसभा में प्रस्तुत किया गया था, जिसको सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से संपुष्ट किया. संघ के वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के कारण आमसभा के द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया. इसके बाद चुनाव अधिकारी अनामिका कुमारी, सहायक चुनाव अधिकारी साहिस्ता परवीन, पर्यवेक्षक दीपक प्रसाद सिंह द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन से संबंधित प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया. इसके बाद चुनाव अधिकारी अनामिका कुमारी ने पद के अनुसार सर्वसम्मति से विजयी हुए उम्मीदवार कि घोषणा की. इसके अतिरिक्त उक्त बैठक में मुख्य रूप से उदय कुमार, विजेता नंद झा, शशिकेष कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, सामंत विक्रम, सत्य प्रकाश, संदीप शेखर, अनिल कुमार सिंह आदि समेत कुल 64 के करीब सदस्य शामिल हुए. गठित की नयी कमेटी नयी कमेटी में डॉ विमोहन कुमार अध्यक्ष चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष में चक्रधर सिन्हा, कुमार अभिमन्यू ”परिमल”, कृष्ण कांत सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, राजीव कुमार रंजन, उदय कुमार विकल शामिल है. सचिव अभिषेक सोनू, सह सचिव हरि ओम, अजय कुमार, संजीव कुमार, अमित चंदन, उज्ज्वल कुमार बब्बू, शशिकेश कुमार बने, वहीं कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार “दीपू ” बनाये गये. इसके अलावा अतिरिक्त संघ कार्यकारिणी के वर्तमान सत्र के लिए नामित पदों को घोषित किया गया. इसमें मुख्य संरक्षक गणवंत कुमार मल्लिक को बनाया गया. वहीं संरक्षक मंडल में डाॅ विनायक गौतम, गौरव गोयनका, संजीव कुमार, गुडू शाही, दीपक ठाकुर, संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ गौरव वर्मा, अरूण कुमार को शामिल किया गया. इसके अलावा कार्यकारी सदस्य में समीर कुमार, राघवेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र सिन्हा, सौरव आनंद, राजीव रंजन, चंदन कर्ण, डॉ अनवर हुसैन, धरम कुमार को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

