माधव – 36
एमआइटी में हुई रैगिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को विशेष बैठक की. प्राचार्य प्रो एमके झा की अध्यक्षता में एंटी-रैगिंग कमेटी के सदस्य, पीआइ सिक्योरिटी, वार्डन व मुख्य अधीक्षक शामिल हुए. छात्रों की सुरक्षा व परिसर के सुरक्षित वातावरण को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने को लेकर गार्ड् को हॉस्टल क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया. जिन छात्रों के नाम रैगिंग की घटना में सामने आए हैं, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय हुआ. सभी वार्डन और फैकल्टी को अधिक सतर्क रहने के निर्देश हैं. कहा कि हॉस्टल परिसर में लाइटिंग की संख्या बढ़ेगी. विशेषकर प्रथम वर्ष के छात्रों की सुरक्षा को लेकर रात में उनके हॉस्टल गेट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं कॉलेज का मुख्य गेट रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. बेवजह आवाजाही को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया है. छात्रों में आपसी सौहार्द व सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देने के लिए फ्रेशर्स पार्टी करायी जायेगी. बैठक के बाद प्राचार्य, मुख्य अधीक्षक, रजिस्ट्रार व सभी वार्डन ने छात्रावास का दौरा किया. यहां छात्रों की शिकायतें सुनीं. उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को स्पष्ट संदेश दिया कि रैगिंग जैसी गतिविधियों के लिए संस्थान में कोई स्थान नहीं है. छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. जो छात्र इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

