10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : पिकअप व ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत, तीन घायल

Muzaffarpur : पिकअप व ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत, तीन घायल

प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव स्थित निर्माणाधीन विवाह भवन के समीप ट्रैक्टर व पिकअप की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. मृतकों में हरका मानशाही गांव के राजगीर सहनी के पुत्र विंदा सहनी, सुर्योधन सहनी के पुत्र नंदू सहनी, राजगीर सहनी के पुत्र चंदेश्वर सहनी (पुरैनिया), विगन सहनी की पुत्री ब्युटी कुमारी शामिल है. वहीं तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. देखते ही देखते ही चीख-पुकार मच गयी. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. दारोगा सूरज देवा, शिव कुमार सहित जवान भी मौके पर पहुंच गये. छानबीन कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं घायलों को भी इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. समस्तीपुर के सेउरा स्थान से पूजा कर पिकअप से लौट रहे थे सभी शुक्रवार की शाम साढे़ पांच बजे समस्तीपुर के सेउरा स्थान से आ रही पिकअप वैन पर करीब 10 लोग सवार थे. पिकअप वैन मीनापुर की ओर से आ रहे ईंट की टुकड़ी लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे लोग दूर फेंका गये. गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार, जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. दरहीपट्टी से लेकर एसकेएमसीएच तक लोगों का तांता लगा रहा. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर व पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel