26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना के चार और संदिग्ध मिले, जांच के लिए भेजा गया ब्लड सैंपल

उत्तर बिहार में शनिवार को कोरोना के चार संदिग्ध लोग सामने आये. उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में इन संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी है.

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शनिवार को कोरोना के चार संदिग्ध लोग सामने आये. उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में इन संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी है. दिल्ली से लौटा सीतामढ़ी का एक युवक खांसी व बुखार होने पर शनिवार को सदर अस्पताल में जब जांच कराने आया, तो अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.

युवक सीतामढ़ी बेलसंड का रहनेवाला बताया गया है. वह चार मार्च को एक शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली गया था. इस दौरान उसे बुखार, सर्दी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. फिजिशियन डॉ चिरंजीवी व सहायक शोधकर्ता मनीष कुमार ने युवक की जांच की. इस युवक पर स्वास्थ्य विभाग 14 दिनों तक नजर रखेगा.

उधर, देशाटन कर लौटे दरभंगा के एक बुजुर्ग व्यक्ति को संदेह के आधार पर निगरानी में रखा गया है. बैरगनिया में मणिपुर से लौटे एक युवक के बीमार पड़ने पर जांच की गयी. समस्तीपुर में भूटान से लौटे एक युवक को निगरानी में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें