20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएमजीपीवाइ में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के चार जिले अव्वल

Four districts of North Bihar

एमएमजीपीवाइ में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के चार जिले अव्वल

– सूबे का लक्ष्य 12916, आवेदन 9358, स्वीकृत 3664 आवेदन

– कुल 887 गाड़ी खरीदी गयी, 1180.2 लाख रुपये का अनुदान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात सुविधा और पिछड़े समाज के बेरोजगार युवकों को अपना खुद का रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (एमएमजीपीवाइ) की शुरुआत की गयी. इसके 11वें चरण में बिहार में कुल पांच जिले अव्वल आये हैं. इसमें मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के तीन जिले सारण, सिवान, गोपालगंज और एक जिला बांका है. पूरे बिहार में 12916 के लक्ष्य के विरुद्ध 9358 आवेदन आये, इसमें 3664 आवेदन स्वीकृत हुए. जिसमें 887 वाहनों की खरीद हुई, इसमें 1180.2 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. वहीं बिहार के 12 जिले इसमें सबसे पिछड़े रहे जहां दस से कम गाड़ियों की खरीद हुई. पिछड़ने वाले जिले में लखीसराय, पटना, कैमूर, रोहतास, सहरसा, शिवहर, जहानाबाद, मधुबनी, नालंदा, नवादा, सुपौल व कटिहार शामिल हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के तीन जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. परिवहन मुख्यालय से हुए वीसी में लक्ष्य को और तेजी से हासिल करने के निर्देश दिये गये हैं. इधर मामले में मुजफ्फरपुर के डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि डीएम के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम लगातार लक्ष्य प्राप्ति को लेकर काम कर रही है. एडीटीओ व एमवीआइ की टीम प्रखंडों में जाकर इसका प्रचार प्रसार कर रही है स्वीकृत लाभुकों को जल्द से जल्द गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है.

क्या है यह योजना, कैसे मिलता लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और यात्री परिवहन को सुलभ बनाने के लिए इसे शुरू किया गया. इसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (इबीसी) के युवाओं को व्यावसायिक वाहन (4 से 10 सीटर या ई-रिक्शा) खरीदने पर 50% अनुदान दिया जाता है, जिसकी अधिकतम राशि 1 लाख (या ई-रिक्शा के लिए ₹70,000) तक होती है. लाभार्थी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. सरकार वाहन खरीद पर सीधा अनुदान देती है, जो लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है. यह योजना युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और ग्रामीण परिवहन को बेहतर बना सकें.

बिहार के टॉप पांच जिलों का आंकड़ा (2 सितंबर 2025 तक)

जिला – लक्ष्य – चयनित लाभुक – खरीदे वाहन की संख्या

मुजफ्फरपुर – 1001 – 442 – 114

गोपालगंज – 316 – 125 – 46

सारण – 829 – 233 – 104

सिवान – 535 – 324 – 54

बांका – 480 – 101 – 55

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel