साहेबगंज. थाना क्षेत्र के इंद्रदेव चौक के पास जिराती टोला रोड से शुक्रवार को गश्ती के दौरान एक पिस्तौल, एक कारतूस व चार मोबाइल के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रामपुर खुर्द निवासी रोहित कुमार सिंह, नवानगर वार्ड नंबर 17 के निवासी अभिषेक कुमार, रामपुर असली निवासी कंचन कुमार व भलुही रसुल निवासी रमेश सहनी शामिल है. बताया कि पुलिस की गाड़ी देखकर चारों अपराधी भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. चारों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. अपराधियों से पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. गश्ती दल में दारोगा राकेश शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

