प्रतिनिधि, मीनापुर
सड़क हादसे में मृत बिंदा सहनी, बंधु सहनी व ब्यूटी कुमारी का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे हरका मानशाही गांव पहुंचा, तो तीनों के दरवाजा चीत्कार से गूंज उठे. वहीं चंदेश्वर सहनी का शव पुरैनियां गांव लाया गया. चंदेशवर पहले हरका मानशाही के ही वासी थे, बाद में पुरैनिया गांव में बस गये. पंचायत समिति सदस्य मेथरु सहनी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घर में चीत्कार मच गया. किसी के घर में शुक्रवार की रात चूल्हा नहीं जला. रातभर लोग जगे रहे. शनिवार की सुबह विधायक मुन्ना यादव, पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजय कुशवाहा, जनसुराज प्रत्याशी तेजनारायण सहनी, पूर्व मुखिया अजय सहनी, जिला पार्षद हिमांशु कुमार गुप्ता के पहुंचने के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया. नेताओं ने सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. बिंदा, बंधु व ब्यूटी की शवयात्रा निकली, तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एक ही स्थान पर अलग-अलग तीन चिताएं सजाई गयीं, जबकि चंदेश्वर सहनी का दाह-संस्कार पुरैनियां में किया गया. किसी के घर में शनिवार को दिन भी खाना नहीं बना.
बिंदा सहनी को चार पुत्र व एक पुत्री, बंधु सहनी को भी चार पुत्र एक पुत्री व चंदेश्वर सहनी को भी चार पुत्र एक पुत्री सभी शादीशुदा है. चंदेश्वर व बिंदा दोनो सगे भाई थे. वहीं ब्यूटी कुमारी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. दो भाई व एक बहन थी. भाइयों में मयंक बड़ा व विशाल छोटा है. बिगन सहनी मुम्बई में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है. आषाढ़ महीने में वह कारीख महाराज की पूजा में भाग लेने सपरिवार घर आया था. बिंदा सहनी की पत्नी पांजो देवी, बंधु की पत्नी महापति देवी, चंदेश्वर की पत्नी कृष्णा देवी व ब्यूटी कुमारी की मां रजनी देवी व पिता बिगन सहनी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल बेहाल है.मालूम हो कि शुक्रवार को समस्तीपुर के सिउरा स्थान से पूजा करने बाद वापस लौटते समय मीनापुर के दरहीपट्टी गांव में पिकअप व ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी़ इस घटना में पिकअप पर सवार दो दर्जन लोगों में से तीन की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक बच्ची की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. अन्य घायलों को मीनापुर सीएचसी व एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसमें सुरेंद्र सहनी सहित चार महिला मेडिकल में इलाजरत है.
थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मृतका ब्यूटी कुमारी के पिता बिगु सहनी के बयान पर पिकअप व ट्रैक्टर सहित दोनों चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

