मीनापुर: राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक शनिवार को मुस्तफागंज बाजार में हुई. अध्यक्षता प्रदेश महासचिव नंदकिशोर प्रसाद ने की़ संचालन प्रखंड अध्यक्ष उदय कुशवाहा ने किया. बैठक में पांच सितंबर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर पटना में आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारियों पर विमर्श किया गया. रैली में बड़ी भागीदारी करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पार्टी जनसंपर्क अभियान चलायेगी. मीनापुर से पांच हजार लोग रैली में शामिल होंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश आजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपक कुमार, श्याम कुमार, संदेश कुशवाहा, शिवजी प्रसाद, कैलाश प्रसाद, ललन कुमार व अनिल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

