छह माह पहले रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये मांगे गये थे 20 से 25 राउंड फायरिंग किये जाने से इलाके में दहशत डालडा चौक के झपही देवी के पास एक युवक को मारी गोली प्रतिनिधि, साहेबगंज साहेबगंज सीएचसी के पास स्थित यूट्यूब कॉमेडियन मो सैफुल के घर पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. भागने के दौरान झपही देवी के पास एक युवक को गोली मार दी़ युवक को एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है़ ग्रामीणों ने 20-25 राउंड गोली चलाये जाने की बात कही है़ ग्रामीणों ने बताया कि गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पहले लगा कि कोई पटाखा फोड़ रहा है़ परंतु गाली-गलौज किये जाने की आवाज सुनकर पास में ही चाय दुकान पर बैठे लोग जब बाहर निकले, तो अपराधियों ने उन लोगों की तरफ भी फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों अपराधी पूरब की ओर भाग निकले. इस दौरान डालडा चौक के झपही देवी के पास नवानगर निवासी रामजी दास (30) को गोली मार दी, जो उनकी बांह में लगी. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के समय युवक शौच के लिए जा रहा था. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने ब्लॉक गेट, केशव चौक और इंद्रदेव चौक के पास भी हवाई फायरिंग की. 20 से 25 राउंड फायरिंग किये जाने की बात कही गयी है. नकाबपोश दो अपराधियों ने चलायी गोली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी पूरब की दिशा से आये और सीएचसी परिसर पहुंचे. वहां से बाइक मोड़कर मो सैफुल के घर के सामने पहुंच गये और उनके घर के सामने सड़क के दूसरे किनारे बाइक खड़ी कर दी. बाइक से उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मो सैफुल ने बताया कि वे घर के दूसरे तल पर थे. फायरिंग की आवाज सुनकर उन्होंने खिड़की खोलना चाहा, तभी खिड़की पर भी फायरिंग की गयी़ खिड़की में छेद हो गया है. हमले में मो सैफुल बाल-बाल बच गये. उनकी दुकान के शटर पर भी कई राउंड फायरिंग की गयी, जिस कारण शटर में कई छेद हो गये हैं. मनी मेराज की टीम में काम करते हैं मो सैफुल मो सैफुल ने बताया कि वे यूट्यूब कॉमेडियन मनी मेराज की टीम में काम करते हैं. छह माह पहले उनके मोबाइल पर मैसेज कर रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये मांगे गये थे. उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. चर्चा के अनुसार, एक लोकल आपराधिक गिरोह के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. हर हाल में अपराधियों की होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन एवं थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया़ साथ ही मो सैफुल से आवश्यक जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, हर हाल में उसकी गिरफ्तारी होगी. ———————– मो सैफुल ने अज्ञात अपराधियों पर करायी प्राथमिकी यूट्यूब कॉमेडियन मो सैफुल ने उनकी हत्या करने की नीयत से उनके घर पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, उनके घर फायरिंग की सूचना पर पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू, राजद नेता धीरज शुक्ला, तुलसी राय, पृथ्वीनाथ राय, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष किंग यादव व नगर परिषद के उप सभापति मो अलाउद्दीन ने मो सैफुल से मिलकर घटना की जानकारी ली व हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है