मोतीपुऱ मोतीपुर अंचल क्षेत्र के दिस्तौलिया गांव में रविवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर में रखी नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी़ मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि भूलन मिश्र के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से चिंगारी निकली और आग लग गयी. गृहस्वामी कुछ समझते, तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में घर में रखी नकदी, बर्तन, कीमती कपड़े, फर्नीचर, अनाज समेत करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. अंचलाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि आगलगी की घटना में हुई क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

