प्रतिनिधि, मोतीपुर खाद्यान्न गबन मामले में एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री के आदेश पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के चकचूहर (साढ़ा डांबर) निवासी डीलर लक्ष्मण पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एमओ उमेश कुमार ने दर्ज मामले में कहा कि एसडीओ पश्चिमी द्वारा इ-पॉश मशीन का सत्यापन करने पर डीलर लक्ष्मण पासवान की मशीन पर गेहूं 85.57 क्विंटल और चावल 182.12 क्विंटल पाया गया. जब डीलर के गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया, तो गेहूं 3.20 और चावल 80.50 क्विंटल पाया गया. कहा गया है कि डीलर लक्ष्मण पासवान द्वारा आठ लाख 78 हजार 960 रुपए मूल्य के सरकारी खाद्यान्न का गबन किया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

