मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर में काली पूजा में जागरण प्रोग्राम के दौरान गुरुवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गयी. आरोप है कि एक कॉलोनी के चार लड़कों के ग्रुप द्वारा स्थानीय सोनू कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में शुक्रवार को पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इसमें एक कॉलोनी के चार युवकों नामजद करते हुए शराब की नशे में मारपीट का आरोप लगाया है. थाने को दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि घटना से पूर्व वह काली मंदिर परिसर में आयोजित जागरण देखने गये थे. इसी बीच सभी आरोपित नशे की हालत में जागरण देखने से मना किया. इसका विरोध करने पर उन्हें घेर आरोपियों ने ईंट से हमला कर जख्मी कर दिया. चार में दो नामजद आरोपीत शराब का कारोबार करता है. मोहल्ला में बाहरी तत्वों को बुलाकर धमकी दी है कि हम लोग शराब माफिया है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें हत्या की धमकी दी है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में शिकायत दी गयी है. काजीमोहम्मदपुर थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

