बीबीए, बीएमसी समेत अन्य कई कोर्स के छात्रों ने सशर्त लिया है दाखिला 31 अगस्त को जारी होना था रिजल्ट, परीक्षा कैलेंडर में यह तिथि थी प्रस्तावित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट अगले महीने तक जारी करेगा. विवि की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में 31 अगस्त को रिजल्ट जारी करने की तिथि प्रस्तावित थी. अभी टेबुलेशन व अन्य कार्य शेष हैं. ऐसे में 30 दिन में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कम है. ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. बीबीए, बीएमसी, सीएनडी समेत दर्जन भर से अधिक वोकेशनल पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हलकान हैं. उनका कहना है कि उन्होंने सीयूइटी के माध्यम से दूसरे प्रदेश के संस्थान में सशर्त नामांकन लिया है. उन्हें 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. इस अवधि में रिजल्ट नहीं जमा करने पर नामांकन रद्द हो सकता है. छात्रों ने विवि में शिकायत की है. कहा है कि शीघ्र वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाये. विवि ने बताया है कि बीसीए व एमसीए कोर्स के फाइनल इयर परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है. जिन कोर्स में थ्योरी पेपर था, उनका मूल्यांकन हो चुका है. अब कोडिंग व टेबुलेशन का काम चल रहा है. उम्मीद है कि 15 सितंबर या इससे पूर्व इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि जल्दी रिजल्ट जारी हो, इस दिशा में काम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

