21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारी बैठक संपन्न, अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर जोर

Emphasis on disposal of maximum number of cases

मुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुजफ्फरपुर द्वारा आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरूवार को एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जयश्री कुमारी ने की. बैठक में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भी उपस्थित थे. इस बैठक में जिले के पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, तथा वन विभाग, श्रम विभाग, मापतौल एवं बीएसएनएल के अधिकारियों ने भाग लिया. पंचायत स्तर पर होगी वादों की पहचान बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आलोक में पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय वादों को चिह्नित करने, पक्षकारों को नोटिस तामिला कराने और सुलह हेतु प्रेरित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. उपस्थित सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूरी तरह से सहयोग करने को कहा गया. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि वे अपने स्तर से विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और अपने मामलों का निपटारा करा सकें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel