वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोमवार की देर रात ठनका व बारिश से पूरे जिले की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गायब रही. इस कारण शहरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कई जगहों पर नगर निगम के पानी पंप हाउस से जलापूर्ति प्रभावित हुई. वहीं ग्रामीण इलाकों में दोपहर के बाद बिजली चालू होनी शुरू हुई जो देर शाम तक जाकर पूरी तरह से बहाल हो पायी. शहरी इलाकों में नयाटोला, सिकंदरपुर, पक्की सराय, बीबीगंज, जीरोमाइल, अहियापुर इलाकों में करीब चार से पांच घंटे तक बिजली गायब रही. हालांकि इसे सुबह आठ बजे तक फॉल्ट दुरुस्त कर इसे चालू कर दिया गया. लेकिन पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही. सुबह में उनलोगों की दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित रही जो पूरी तरह से नगर निगम के नलके पार आश्रित है. सीता नवमी को लेकर मंगलवार को छुट्टी थी, ऐसे में स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को राहत मिली. इधर, ग्रामीण इलाकों में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर काम जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय को छोड़ दें तो सुदूर देहात तक में स्थिति सब स्टेशन में कई कारणों से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेपटरी रही. पूर्वी इलाके के बंदरा, मुरौल, मनियारी, गायघाट में मंगलवार की देर शाम तक विभाग के लोग बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए थे. पश्चिम इलाके के प्रखंडों में मड़वन, सरैया, पारू, साहेबगंज, कुढ़नी में भी लोगों को बिजली की कम आपूर्ति का सामना करना पड़ा. ठनका गिरने के कारण करीब 75 से अधिक पिन इंसुलेटर ब्लास्ट हुए. कई जगहों पेड़ गिरने, बांस लभने के कारण केबल और तार का फॉल्ट हुआ. विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने कहा कि तेज हवा, ठनका और बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई. ग्रामीण इलाकों में फीडर की लंबाई अधिक होने के कारण उसे दुरुस्त करने में समय लगा. संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फॉल्टों की पहचान कर उसे जल्द दुरुस्त करने को कहा गया है. देर शाम तक बिजली चालू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

